हैदराबाद :बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' फिल्म के नन्हे कलाकार जो अब महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलता है, उसे मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीद लिया है. टोक्यो ओलिंपिक 2020 का बजट 12.6 अरब डॉलर के आसपास रहने की संभावना है. आयोजकों ने ओलिंपिक का अंतिम बजट पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि गर्मी से बचने के उपायों के कारण कुल बजट में इजाफा हो गया है.
80 साल की उम्र में धावक पीटर स्नेल ने दुनिया का कहा अलविदा
न्यूजीलैंड के 3 बार के ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल का निधन हो गया है. वह 80 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेल अंतिम ऐसे पुरुष धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 800 और 1500 मीटर में स्वर्णिम डबल पूरा किया था. स्नेल ने ये कारनामा 19 सौ चौसठ में टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में किया था.
रॉय जोर्गेन स्वेनिंग्सेन ने रचा इतिहास
कनाडा के रॉय जोर्गेन स्वेनिंग्सेन अंटार्कटिक ओशन मैराथन में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज धावक बन गए हैं. जोर्गेन ने 84 साल की उम्र में इस मैराथन में हिस्सा लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोर्गेन ने 13 दिसम्बर को मैराथन रेस शुरू की थी और उसे 11 घंटे इकतालीस मिनट में पूरी की. जोर्गेन एक रिटायर्ड ऑयल वर्कर हैं और 19 सौ चौसठ से विभिन्न स्तर पर दौड़ रहे हैं. अंटार्कटिक मैराथन में दौड़ने के लिए जोर्गेन ने एक साल तक अभ्यास किया था.
टेनिस की दुनिया में मची खलबली
एक यूरोपियन मीडिया हाऊस के हवाले से टेनिस की दुनिया की सबसे बड़ी खबर सामने आई है जिसमें जर्मनी के एक बड़े खिलाड़ी का नाम सामने आया है. ये नाम मैच फिक्सिंग के आरोप के तले शक के घेरे में है. इसी बीच और जांच पड़ताल करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस संगठन को पता चला है कि इसमें सिर्फ एक ही खिलाड़ी नहीं बल्कि एक सौ पौतीस से ज्यादा खिलाड़ी लिप्त हैं.
मुंबई इंडियंस ने दिग्विजय देशमुख को 20 लाख रुपये में खरीदा
आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई नीलामी में चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिग्विजय देशमुख को 20 लाख रुपये में अपनी टीम में लिया है. 21 वर्षीय देशमुख तेज गेंदबाज हैं जो महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. साल 2013 में बनी एक बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' में भी उन्होंने क्रिकेट खेला था. उन्होंने अली का किरदार अदा किया था, जो 14 वर्ष का था और क्रिकेटर बनना चाहता था. उनके किरदार के इर्द-गिर्द फिल्म घूमती है.
समर्थनम दृष्टिहीन महिला राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट का खिताब ओडिशा ने जीता
ओडिशा ने गुरुवार को सिरी फोर्ट के डीडीए स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 87 रनों से हराकर पहला समर्थनम दृष्टिहीन महिला राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट खिताब जीत लिया. ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कर्नाटक को इतने ही ओवरों में आठ विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया.
बढ़ा टोक्यो ओलिंपिक 2020 का बजट
टोक्यो ओलिंपिक 2020 का बजट 12.6 अरब डॉलर के आसपास रहने की संभावना है. आयोजकों ने ओलिंपिक का अंतिम बजट पेश करते हुए शुक्रवार को कहा कि गर्मी से बचने के उपायों के कारण कुल बजट में इजाफा हो गया है. अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस बजट में मैराथन और पैदलचाल की मेजबानी साप्पोरो को दिए जाने के कारण इन स्पर्धाओं का तीन अरब येन का बजट शामिल नहीं है क्योंकि इसकी लागत वहन करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से विवाद चल रहा है.