नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने देशभर में फैली कोरोनावायरस से निपटने को लेकर सरकार की मदद करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के विभिन्न सेंटरों को क्वॉरेंटाइन की सुविधा के लिए इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने कहा कि देश भर में सुविधाएं उपलब्ध है और अगर फिर भी जरूरत पड़ती है तो जिला प्रशासन द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है.
क्वॉरेंटाइन की सुविधा के लिए SAI सेंटर्स का इस्तेमाल करेगा खेल मंत्रालय - कोरोनावायरस
टोक्यो ओलंपिक 2020 से पहले कोरोनावायरस से निपटने के लिए खेल मंत्रालय ने साई सेंटर्स को क्वॉरेंटाइन की सुविधा के लिए इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.
SAI CENTRES
जुलानिया ने कहा,"ये लोगों की जिंदगी बचाने का मामला है और जहां भी सरकार को हमारी मदद की जरूरत होगी, हम करेंगे. हमारी स्थिति ये है कि अगर स्थानीय प्रशासन को साई सेंटरों के इस्तेमाल की जरूरत पड़ती है तो वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें- अश्विन ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 'जनता कर्फ्यू' को सराहा
कोरोनावायरस के कारण साई के सभी कैंप को रद कर दिया गया है और केवल ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए ही कैंप लगाए गए हैं.