दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, SAI के सभी स्टेडियमों में अब खिलाड़ियों की होगी फ्री एंट्री - SAI

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया कि अब से साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेडियम खिलाड़ियों के लिया मुफ्त होंगे.

SAI

By

Published : Oct 14, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 12:17 PM IST

दिल्ली : एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए खेल मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज समेत दिल्ली के चार स्टेडियम बिना किसी शुल्क के सभी महासंघों और खिलाड़ियों के लिये एक नवंबर से खोलने का फैसला किया है .

देखिए वीडियो

यह फैसला फिट इंडिया आंदोलन को बढावा देने और देश भर में खिलाड़ियों को खेल के मैदान और बुनियादी ढांचा मुहैया कराने की कवायद में लिया गया है .

पहले चरण में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम और कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज राज्य और खेल महासंघों के लिये प्रतिस्पर्धाएं और लीग आयोजित कराने के लिये उपलब्ध होंगी.

नेहरू स्टेडियम में फुटबाल लीग होती आई है जबकि आई जी स्टेडियम में कुश्ती, मुक्केबाजी, जूडो और बैडमिंटन खेला जाता रहा है. नेशनल स्टेडियम में हाकी और तैराकी स्पर्धायें होती है जबकि कर्णी सिंह रेंज निशानेबाजी के लिये है.

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बारे में कहा ,‘‘मंत्रालय के पास खेलों का सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा है . देश में खेल संस्कृति को बढावा देने के लिये इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिये.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसी इरादे से हमने मौजूदा खेल बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल अगले तीन महीने में तीन गुना बढाने का फैसला किया है . उम्मीद है कि इससे न सिर्फ फिटनेस को बढावा मिलेगा बल्कि युवा भी खेलों में भाग लेने के लिये प्रेरित होंगे.’’

मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि बिजली का शुल्क उपयोग के आधार पर महासंघ को देना होगा. वैसे प्रतिस्पर्धा राष्ट्रीय स्तर की होने पर भारतीय खेल प्राधिकरण भी खर्च उठा सकता है.

नई नीति के तहत साइ से बाहर के कोच भी अपने छात्रों को निशुल्क इन स्टेडियमों में प्रशिक्षण दे सकेंगे बशर्ते उनके पास कम से कम दस छात्र हों.

कोच आनलाइन अभ्यास सत्र बुक कर सकते है. कोच अपने छात्रों से अभ्यास शुल्क ले सकता है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details