दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास

आज खेल जगत में कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, एक नजर खेल जगत में होने वाले मुकाबलों पर.

Sport

By

Published : Oct 5, 2019, 8:24 AM IST

हैदराबाद: आज शनिवार (5 अक्टूबर) को खेल की बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाऐंगी, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट का चौथा दिन और आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप शामिल है.

सभी समय भारतीयसमय अनुसार

क्रिकेट -

⦁ भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, चौथा दिन (सुबह 9:30 बजे )

⦁ पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, पहला टी 20 आई (शाम 7:00 बजे)

बॉक्सिंग -

महिला विश्व चैंपियनशिप
(शाम 4:30 बजे )

⦁ 57 किग्रा प्रीलीमिनेरीज़ में नीरज बनाम किआओ जीरु (चीन)

फुटबॉल -

इंग्लिश प्रीमियर लीग


⦁ ब्राइटन बनाम टोटेनहम (शाम 5:00 बजे)

⦁ नॉर्विच सिटी बनाम एस्टन विला (शाम 7:30 बजे)

⦁ वाटफोर्ड बनाम शेफ़ील्ड यूनाइटेड

⦁ बर्नले एफसी बनाम एवर्टन

⦁ लीवरपूल बनाम लीसेस्टर सिटी

⦁ वेस्ट हैम बनाम क्रिस्टल पैलेस (रात 10:00 बजे)

ला लीगा

⦁ रियल मैड्रिड बनाम ग्रेनेडा (शाम 7:30 बजे)

फ्रेंच लीग (लीगे 1)

⦁ पीएसजी बनाम एंजर्स (रात 9:00 बजे)

एनबीए -

⦁ इंडियाना पेसर्स बनाम सैक्रामेंटो किंग्स (शाम 7:30 बजे )

मुक्केबाजी -

महिला विश्व चैंपियनशिप

⦁ 75 किग्रा के प्रारंभिक मैच में स्वाति बनाम म्यामारमारगल मुंकबाट (मंगोलिया) (शाम 5:20 बजे)

एथलेटिक्स -

IAAF वर्ल्ड चैंपियनशिप

⦁ पुरुषों की भाला फेंक योग्यता में शिवपाल सिंह (शाम 7 बजे)

⦁ महिलाओं की 4x400 मीटर रिले में भारत (रात 10:25 बजे)

⦁ पुरुषों की 4x400 मीटर रिले में भारत (रात 11:07 बजे)

प्रो कबड्डी लीग -

सीजन 7

⦁ यूपी योध्दा बनाम दबंग दिल्ली (शाम 7:30 बजे)

⦁ गुजरात फार्च्यूनजायंट्स बनाम पटना पाइरेट्स (शाम 8:30 बजे)

ABOUT THE AUTHOR

...view details