दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Spain Masters 2023 : पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, किदांबी श्रीकांत हारे - किदांबी श्रीकांत

Spain Masters 2023 : मैड्रिड में खेले जा रहे स्पेन मास्टर्स 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह काफी समय बाद किसी सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

Spain Masters 2023 PV Sindhu enters semi-finals
Spain Masters 2023

By

Published : Apr 1, 2023, 12:43 PM IST

मैड्रिड : शुक्रवार को स्पेन मास्टर्स 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने क्वार्टर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-14, 21-17 से मात दी. सिंधु ने स्पेन मास्टर्स 2023 बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन के महिला एकल में अभी तक जबरदस्त खेल दिखाया. वो जुलाई 2022 के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची.

मैच के पहले गेम में कांटे का मुकाबला देखने को मिला. इसमें पीवी सिंधु ने सीधे छह प्वाइंट जीत कर बढ़त ली. दूसरे गेम में ब्लिचफेल्ट ने सिंधु को कड़ी टक्कर दी और तेजी से 12-6 की बढ़त बनाई. दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता ने सीधे गेम में मैच जीतने से पहले स्कोर 16 किया. सिंधु की डेन के खिलाफ ये छठी जीत थी. डेन ने सिंधु को दो साल पहले थाईलैंड ओपन में हराया था. ये सिंधु पर डेन की एकमात्र जीत थी.

इससे पहले दोनों के बीच आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में मैच हुआ था. इस मैच को भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु ने जीता था. सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला सिंगापुर की शटलर येओ जिया मिन या यूएसए की बेवेन झांग से हो सकता है. वहीं किदांबी श्रीकांत अपने अंतिम आठ मुकाबलों में जापान के टॉप सीड केंटा निशिमोटो से 18-21, 15-21 से हारकर पुरुष एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गए.

पूर्व नंबर 1 श्रीकांत ने शुरुआती गेम में जापानी शटलर निशिमोटो से हेड टू हेड मुकाबले में 16-17 से पिछड़ गए थे. श्रीकांत मैंस एकल विश्व रैंकिंग में 21वें नंबर पर हैं. वहीं सिंधु विमेंस सिंगल रैंकिंग में 11वें नंबर पर हैं. सिंधु छह साल से ज्यादा समय तक टॉप टन रैंकिंग में रही हैं.

इसे भी पढ़ें-French Open 2023 : मैड्रिड मास्टर्स के दूसरे दौर में सिंधु-श्रीकांत-प्रणीत, सात्विक-चिराग ने छोड़ा मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details