भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup) 13 से 29 जनवरी तक ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में जल्द शुरू होने वाला है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं
फ्रांस, स्पेन और कोरिया की टीम हॉकी विश्व कप 2023 खेलने के लिए के लिए रविवार को ओडिशा पहुंची. भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कोरिया को बेल्जियम, जापान और जर्मनी के साथ पूल बी में रखा गया है. कोरिया का पहला मुकाबला बेल्जियम से 14 जनवरी को कलिंगा स्टेडियम में होगा. दूसरा मैच 17 जनवरी को जापान और तीसरा मैच जर्मनी से 20 जनवरी को राउरकेला में खेला जाएगा.
फ्रांस की टीम ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल ए में है. फ्रांस का पहला मैच 13 जनवरी को भुवनेश्वर में ऑस्ट्रेलिया से होगा. फ्रांस के कप्तान विक्टर शार्लेट ने कहा, 'निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य पुरुष हॉकी विश्व कप जीतना है और हम आक्रामक हॉकी खेलने के लिए उत्सुक हैं.
स्पेन 13 जनवरी को राउरकेला में मेजबान भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेग. कप्तान अल्वारो इग्लेसियस ने कहा, 'यह दुनिया में किसी भी विपक्षी टीम के लिए सबसे रोमांचक चुनौती है.