दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

South Asian Games 2019: मनीष कौशिक सहित भारत के सात मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे - मनीष कौशिक news

मनीष कौशिक ने श्रीलंका के पूनाविला विदानालागे को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उनके साथ सात भारतीय मुक्केबाजों ने दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया.

South Asian Games 2019
South Asian Games 2019

By

Published : Dec 8, 2019, 9:32 AM IST

काठमांडू: विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (64 किग्रा) की अगुआई में सात भारतीय मुक्केबाजों ने शनिवार को यहां दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया.

कौशिक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाते हुए श्रीलंका के पूनाविला विदानालागे पर सेमीफाइनल में 5-0 से जीत हासिल की.

सचिन सिवाच (56 किग्रा), अंकित खटाना (75 किग्रा), विनोद तंवर (49 किग्रा) और गौरव चौहान (91 किग्रा) पुरूष वर्ग के चार मुक्केबाज हैं जिन्होंने फाइनल में प्रवेश किया.

एस कलाईवानी

वहीं एस कलाईवानी ने महिला 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल सोमवार को खेले जायेंगे, प्रवीण (60 किग्रा) पहले ही ड्रा की बदौलत फाइनल में पहुंच चुके हैं.

आपको बता दें कि भारत ने शनिवार को अपने दमदार प्रदर्शन के बूते मेडल तालिका में दबदबा कायम रखा, जिसमें वह गोल्ड मेडल के शतकों से 200 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा.

दक्षिण एशियाई खेल

भारतीयों ने शनिवार को 29 गोल्ड सहित कुल 49 मेडल अपनी झोली में डाले जिससे भारत ने मेजबान नेपाल को काफी पीछे कर दिया है. मेडल तालिका में भारत 110 गोल्ड, 69 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज से कुल 214 मेडल लेकर शीर्ष पर है.

नेपाल 142 मेडल (43 गोल्ड, 34 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज) से दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका 30 गोल्ड, 57 सिल्वर और 83 ब्रॉन्ज से कुल 170 मेडल लेकर तीसरे स्थान पर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details