दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के सिया, हरसिमरन और अमान बीडब्ल्यूबी ग्लोबल कैम्प में शामिल - भारत

अमेरीका के शिकागो में 14 से 16 फरवरी तक एनबीए ऑल स्टार 2020 के हिस्से के तौर पर लगने वाले छठे वार्षिक ग्लोबल कैम्प के लिए भारत से सिया देवधर, हरसिमरन कौर और अमान संधू को शामिल किया गया है.

WB Global Camp
WB Global Camp

By

Published : Feb 9, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:35 PM IST

न्यूयॉर्क:नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) और इंटरनेशनल बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) ने शनिवार को घोषणा कर कहा कि 34 देशों और क्षेत्रों के 64 लड़के और लड़कियां शिकागो के क्वेस्ट मल्टीस्पोर्ट में 14 से 16 फरवरी तक एनबीए ऑल स्टार 2020 के हिस्से के तौर पर लगने वाले छठे वार्षिक बास्केटबॉल विदाउट बॉर्डर्स (बीडब्ल्यूबी) ग्लोबल कैम्प में हिस्सा लेंगे. इनमें भारत से सिया देवधर, हरसिमरन कौर और अमान संधू भी शामिल हैं.

2020 एनबीए ऑल स्टार पास्कल सियाकाम, वाशिंगटन विजार्डस के डेविड बेर्टास, बॉस्टन सेल्टिक्स के टाको फॉल और 2017-18 एनबीए ऑल रूकी फस्र्ट टीम के सदस्य लाउरी मार्कानेन इस कैम्प में हिस्सा लेने वाले अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और यूरोप के चुने गए लड़के और लड़कियों को ट्रेनिंग देंगे.

ट्वीट

सियाकाम, बेर्टास, फॉल और माकार्नेन का साथ देंगे डब्ल्यूएनबीए की पूर्व खिलाड़ी एश्ले बैटल, मिशेल वॉन गोर्प और इबोनी हाफमैन. साथ ही ट्रेनिंग देने वालों में एनबीए ऑल स्टार 2020 के कुछ चुनिंदा खिलाड़ी भी होंगे.

शिकागो बुल्स के सहायक कोच कारेन स्टार्क उम्ला, मिल्वाउके बक्स के सहायक कोच विन बेकरस, जोश लान्गस्टाफ और बेन सुलिवान तथा शिकागो स्काई के निदेशक (प्लेअर डेवलपमेंट) जान अजीनारो भी बीडब्ल्यूबी ग्लोबल कोचों की भूमिका में दिखेंगे.

सिया देवधर

इस कैम्प के दौरान खिलाड़ी और कोचेज कैम्पर्स के साथ कोर्ट के अंदर और बाहर की गतिविधियों में व्यस्त रखेंगे. इन गतिविधियों में प्रमुख तौर पर एफिशिएंसी, स्किल डेवलपमेंट स्टेशंस, शूटिंग एंव स्किल्स कम्पीटीशंस, 5-ऑन-5 गेम्स और हेल्थ, लीडरशिप तथा कम्यूनिकेशन पर आधारित लाइफ स्किल्स सेमीनार प्रमुख हैं. अंतिम दिन सिंगल एलिमिनेशन टूनार्मेंट का आयोजन होगा, जिसमें कैम्प में शामिल सभी लड़के और लड़कियां हिस्सा लेंगे.

कैम्प में एनबीए अकादमीज के मौजूदा 15 उभरते हुए खिलाड़ी भी दिखेंगे. ये अकादमीज अमेरिका से बाहर एनबीए के इलीट बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर्स के रूप में विकसित की गई हैं. साथ ही इस कैम्प में एनबीए अकादमीज विमेंस प्रोग्राम में हिस्सा ले चुकी 12 खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. साथ ही अक्टूबर 2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया, चीन, मेक्सिको, भारत और सेनेगल में लान्च की गई एनबीए अकादमीज के बच्चों को भी इसमें शामिल किया गया है.

हरसिमरन कौर

कैम्पर्स को युनाइटेड सेंटर में आयोजित होने वाले 69वें एनबीए ऑल स्टार गेम और स्टेट फार्म ऑल स्टार सैटरडे नाइट में हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा.

साल 2001 में बीडब्ल्यूबी की शुरूआत हुई थी. ये एनबीए और फीबा का ग्लोबल बास्केटबॉल डेवलपमेंट एवं कम्यूनिटी आउटरीज प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम की सफलता का आलम ये है कि इसने अब तक 133 देशों और क्षेत्रों के 3600 प्रतिभागियों तक अपनी पहुंच बना ली है. इनमें से 69 पूर्व कैम्पर्स को फ्री एजेंट के तौर पर एनबीए ड्राफ्ट में शामिल किया जा चुका है.

अमान संधू

एनबीए और फीबा ने छह महाद्वीपों के 30 देशों के 38 शहरों में अब तक 61 बीडब्ल्यूबी कैम्प का आयोजन किया है. एनबीए, डब्ल्यूएनबीए और फीबा के 310 से भी अधिक खिलाड़ियों ने सभी 30 एनबीए टीम्स के 240 से अधिक एनबी अधिकारियों के साथ मिलकर दुनिया भर में बीडब्ल्यू को सहयोग प्रदान किया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details