बार्सिलोना:हॉलीवुड पॉप स्टार शकीरा ने अपने पार्टनर और स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जेरार्ड पीके से अलग होने का फैसला लिया है. शकीरा का 12 साल का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है. कोलंबिया की मशहूर पॉप सिंगर शकीरा इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं. दरअसल, शकीरा ने पीके पर किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीके किसी और महिला के साथ अफेयर में हैं. शकीरा और जेरार्ड काफी दिनों से अलग रह रहे हैं. इसके बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला किया. ऐसा कहा जा रहा है कि जेरार्ड इस समय शकीरा से दूर बार्सिलोना में रह रहे हैं. शकीरा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट करना बंद कर दिया है. शकीरा और पीके दक्षिण अफ्रीका में साल 2010 में विश्व कप के बाद से रिलेशनशिप में आए थे. तब फुटबॉल एंथम 'वाका-वाका' में दोनों साथ भी नजर आए थे.