दिल्ली

delhi

NFL में भारतीय मूल के पहले समन्वयक बने सीन देसाई

By

Published : Jan 26, 2021, 1:28 PM IST

एनएफएल टीम शिकागो बीयर्स ने भारतीय मूल के अमेरिकी सीन देसाई को अपना नया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. वह चक पैगानो की जगह लेंगे.

सीन देसाई
सीन देसाई

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी सीन देसाई को फुटबॉल टीम शिकागो बीयर्स की रक्षापंक्ति के लिए नया समन्वयक(Coordinator) नियुक्त किया गया है और इस तरह से वह नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में यह पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले नागरिक बन गए हैं.

पिछले सप्ताह शिकागो बीयर्स ने 37 वर्षीय देसाई को रक्षापंक्ति के समन्वयक पद पर पदोन्नत किया. इससे पहले वह 'सफ्टी कोच' पद पर कार्यरत थे.

निया डेनिस का एक खूबसूरत 'ब्लैक एक्सीलेंस' जिमनास्टिक्स स्टाइल हो रहा है वायरल, देखिए VIDEO

वह चक पैगानो की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में 36 साल की कोचिंग के बाद सेवानिवृत होने की घोषणा की थी.

शिकागो बीयर्स के मैट नैगी ने बयान में कहा, "सीन देसाई को हमारी फुटबॉल टीम की रक्षापंक्ति का समन्वयक नियुक्त किया गया है. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम अपनी प्रणाली के अंतर्गत ही किसी को पदोन्नत करके यह महत्वपूर्ण पद सौंप रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details