दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व के नंबर छह खिलाड़ी को हराकर साथियान अगले दौर में

साथियान ने बेहतरीन खेल दिखाया और दूसरी वरीयता प्राप्त स्लावेनियाई खिलाड़ी को 6-11, 12-10, 11-9, 12-10 से पराजित किया. साथियान की दुनिया में शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी पर यह दूसरी जीत है.

By

Published : Jun 17, 2022, 3:52 PM IST

table tennis  WTT Contender  Sathiyan Gnanasekaran  indian paddler  Jorgic Darko  world No 6  Croatia  जी साथियान  भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी  क्रोएशिया  जाग्रेब
Sathiyan Gnanasekaran

नई दिल्ली: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रही ‘डब्ल्यूटीटी कंटेंडर’ प्रतियोगिता में विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा यूरोपीय चैंपियन जोर्गिक डार्को को 3-1 से हराकर के पुरुष एकल के अगले दौर में प्रवेश किया.

साथियान ने बेहतरीन खेल दिखाया और दूसरी वरीयता प्राप्त स्लावेनियाई खिलाड़ी को 6-11, 12-10, 11-9, 12-10 से पराजित किया. साथियान ने बाद में ट्वीट किया, मैंने आज रात विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा यूरोपीय कप चैंपियन जोर्गिक डार्को (स्लोवेनिया) को 3-1 से हराकर यहां डब्ल्यूटीटी कंटेंडर जाग्रेब 2022 में पुरुष एकल के राउंड 32 में बड़ी जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए 37 सदस्यीय भारतीय टीम में नीरज चोपड़ा शामिल

साथियान की दुनिया में शीर्ष 10 में शामिल खिलाड़ी पर यह दूसरी जीत है. इससे पहले साथियान ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान जापान के पूर्व विश्व नंबर पांच खिलाड़ी तोमाकाजू हरिमोतो को हराया था. साथियान 28 जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details