नई दिल्ली:टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अंकिता रैना, रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन को इस साल के अंत में हांग्जो में एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए खेल मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत एथलीटों के कोर समूह में शामिल किया गया है. मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ की गुरुवार को हुई बैठक में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) द्वारा चार खिलाड़ियों को युगल पदक की संभावना के रूप में प्रस्तुत करने के बाद टेनिस खिलाड़ियों को टॉप्स के तहत समर्थन के लिए चुना गया.
खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एमओसी ने किशोर तीरंदाज मंजिरी अलोन को खेल समाग्री खरीदने में मदद करने के लिए 3.62 लाख रुपए की भी मंजूरी दी. उन्होंने पिछले अगस्त में पोलैंड के व्रोकला में 2021 विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में कांस्य जीता था.
यह भी पढ़ें:U-19 WC: भारतीय टीम के कायल हुए माइकल सहित कई पूर्व क्रिकेटर, कही यह बात