दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wrestling: कजाखस्तान में लहराया तिरंगा...साक्षी, मानसी और दिव्या ने स्वर्ण पदक पर किया कब्जा - Divya Kakaran

भारत की महिला रेसलर साक्षी मलिक ने अपने निडर और आक्रामक खेल से यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पांच साल में साक्षी का यह पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है. रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी के अलावा भारत की मानसी और दिव्या काकरान ने भी शीर्ष स्थान हासिल किया.

Sakshi Malik won gold  Sakshi Malik  grabs first international  UWW Ranking Series  Wrestling  पहलवान साक्षी मलिक  कजाखस्तान  यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज इवेंट  भारतीय महिला पहलवान  मानसी अहलवात  दिव्या काकरण  खेल समाचार  Indian Female Wrestler  Mansi Ahlawat  Divya Kakaran  Sports News
Sakshi Malik won gold

By

Published : Jun 3, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:पहलवान साक्षी मलिक कजाखस्तान में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही हैं. इस टूर्नामेंट में साक्षी स्वर्ण जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला पहलवान हैं. मानसी अहलवात और दिव्या काकरण ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है.

बता दें कि पांच साल में पहली बार साक्षी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक अपने नाम की हैं. पिछली बार साल 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण जीता था. इसके बाद वो एशियन चैंपियनशिप 2020 और 2022 में कांस्य पदक जीती थीं.

बताते चलें, साक्षी ने कजाखस्तान की इरिना कुज्नेत्सोवा के खिलाफ टेक्निकल सुपरियरिटी से जीत हासिल कर शानदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने उज्बेकिस्तान की रूसाना आब्दिरासुलोवा को 9-3 से हरा दिया. सेमीफाइनल में मंगोलिया की सेरेन्चाइम्ड सुखी ने हार मान ली और दोनों के बीच मुकाबला नहीं हुआ. फाइनल में साक्षी के सामने एक बार फिर से कुज्नेत्सोवा थीं. उन्होंने एक बार फिर से जीत हासिल की. साक्षी ने खिताबी मुकाबले को 7-4 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें:Shooting: अंजुम ने रजत पदक जीता, भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा

मानसी अहलावत ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में कजाखस्तान की एमा टिसिना को 3-0 से हराकर स्वर्ण पर कब्जा किया. वहीं, दिव्या काकरन ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया की देलग्रेमा एन्खसाइखान और कजाखस्तान की अल्बिना कैरगेल्डिनोवा को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. वहां, उन्हें मंगोलिया की बोलोरतुंगालाग जोरिट के खिलाफ 10-14 से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:French Open 2022: फाइनल में पहुंचे नडाल, ज्वरेव रोमांचक मुकाबले में हुए चोटिल

जोरिट भी दिव्या की तरह दो मैच में जीत हासिल की और एक में शिकस्त. चार पहलवानों की इस प्रतियोगिता में बेहतर नतीजों के कारण दिव्या को विजेता घोषित किया गया. इस तरह भारत को तीसरा स्वर्ण मिल गया. इससे पहले ग्रीको-रोमन पहलवान नीरज ने 63 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details