दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल हुई साक्षी

एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा.

Sakshi Malik
Sakshi Malik

By

Published : Mar 28, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल की गई हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भारतीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी.

लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल में दिव्या काकरान को 72 किग्रा जबकि सरिता मोर 59 किग्रा और पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है.

एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा.

बहरीन जीपी: मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने ली पोल पोजिशन

पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी. सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details