दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 : SAI ने राष्ट्रीय कैंप को स्थगित किया, रिजिजू ने किया ऐसा TWEET - कोरोनावायरस

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि साई ने अपने सभी राष्ट्रीय कैंप स्थगित कर दिए हैं. इतना ही नहीं रिजिजू ने कहा है कि ये केवल अस्थायी है. ये खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एहतियातन उठाया गया कदम है.

SAI
SAI

By

Published : Mar 17, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कोरोनावायरस के कारण सभी राष्ट्रीय कैंप को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. हालांकि ये आदेश उन एथलीटों पर मान्य नहीं होगा जो टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर कहा,"ये केवल अस्थायी है. ये हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एहतियातन उठाया गया कदम है. मैं अपने सभी युवा एथलीटों से अपील करता हूं कि दुखी ना हो. हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद जल्द ही अकेडमी की शुरुआत करेंगे."

भारत में कोरोनावायरस के अब तक 126 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जब तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोनावायरस के कारण में पहले ही देश में सभी तरह की खेल गतिविधियाएं स्थगित की जा चुकी है.

किरण रिजिजू का ट्वीट

SAI ने बंद किए अपने सभी केंद्र, लेकिन ओलंपिक की तैयारी रहेगी चालू

कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए अपने साई ने अपने सभी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. साथ ही ओलंपिक की तैयारी को छोड़कर सभी तक की ट्रेनिंग को निलंबित कर दिया है. साई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- PSL में भी दिखा कोरोनावायरस का कहर, सेमीफाइनल-फाइनल मैच हुआ स्थगित
साई का ट्वीट

साई ने अपने बयान में कहा,"सभी तरह की ट्रेनिंग जिनमें अकादमी ट्रेनिंग जो नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रही थीं उन्हें तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जाता है. खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए 20 मार्च तक हॉस्टल की सुविधाएं चालू रहेंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details