दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SAI ने प्रशिक्षकों के लिए आयोजित की सीईसी परीक्षा

किरण रिजिजू ने कहा था कि, 'अपने प्रशिक्षकों की योग्यता को विकसित करना साई की प्राथमिकता है, लेकिन जो बात इस शैक्षणिक कार्यक्रम और इस परीक्षा को अलग बनाती है वो है ऑनलाइन कोर्स और इस स्तर का कार्यक्रम साई ने पहली बार आयोजित किया है 10,000 से ज्यादा प्रशिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया है.'

Sai logo
Sai logo

By

Published : Jun 15, 2020, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने प्रशिक्षकों के लिए 21 दिन का ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसके बाद 13 और 14 जून को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई.

यह कार्यक्रम 21 खेलों में राष्ट्रीय खेल महासंघों की मदद से आयोजित कराया गया था.

यह पहली बार था कि साई ने इस स्तर पर इंटरनेट आधारित ऑनलाइन एक्जाम राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से आयोजित कराया हो. यह एजेंसी मुख्यत राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षा आयोजित करती है.

कुल 4738 प्रशिक्षकों ने खेल विशेष परीक्षा में हिस्सा लिया जबकि 4476 प्रशिक्षकों ने स्पोर्टस साइंस परीक्षा में हिस्सा लिया. इसमें साई, निजी अकादमी, राज्य महासंघों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने भी हिस्सा लिया.

इस पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "अपने प्रशिक्षकों की योग्यता को विकसित करना साई की प्राथमिकता है, लेकिन जो बात इस शैक्षणिक कार्यक्रम और इस परीक्षा को अलग बनाती है वो है ऑनलाइन कोर्स और इस स्तर का कार्यक्रम साई ने पहली बार आयोजित किया है 10,000 से ज्यादा प्रशिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया है. जिसे एनएसएफ और साई ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details