दिल्ली

delhi

रूस टोक्यो ओलंपिक से बाहर, लगा 4 साल का बैन

By

Published : Dec 9, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 10:53 PM IST

रूस पर वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने 4 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. वाडा के इस बैन के खिलाफ रूस से अगले 21 दिन के भीतर अपील कर सकता है.

BANNED
BANNED

हैदराबाद : वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने रूस पर 4 साल का बैन लगा दिया है. इसका मतलब ये है कि अब रूस अगले चार साल के लिए किसी भी प्रकार के मुख्य खेल आयोजनों में भाग नहीं ले सकेगा.

रूस पर इस बैन का सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि वे टोक्यो में होने जा रहे आगामी ओलंपिक 2020 और कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गया है.

देखिए वीडियो
रूस पर भले ही ये बैन लगाया गया हो लेकिन उसके वे खिलाड़ी जिन्हें डोपिंग में क्लीन चिट मिल जाएगी वे न्यूट्रल फ्लैग के इन खेलों में हिस्सा ले सकेंगे.

ये भी पढ़े- South Asian Games : भारत का आंकड़ा 250 पार, शीर्ष पर बरकरार

वाडा की कार्यकारी कमेटी ने स्विट्जरलैंड में हुई बैठक में एकमत होकर इस देश पर 4 साल का बैन लगाया है.

वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी का लोगो
वाडा के इस बैन के खिलाफ रूस से अगले 21 दिन के भीतर अपील कर सकता है, अगर वे ऐसा करता है तो मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फओर स्पोर्ट्स (सीएएस) को भेजा जाएगा.वाडा ने रूस के प्रति काफी कड़ा रवैया अपनाया है. वाडा की उपाध्यक्ष लिंडा हेलेलैंड ने कहा, 'रूस पर ये बैन पर्याप्त नहीं है.'
Last Updated : Dec 9, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details