हैदराबाद : वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने रूस पर 4 साल का बैन लगा दिया है. इसका मतलब ये है कि अब रूस अगले चार साल के लिए किसी भी प्रकार के मुख्य खेल आयोजनों में भाग नहीं ले सकेगा.
रूस पर इस बैन का सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि वे टोक्यो में होने जा रहे आगामी ओलंपिक 2020 और कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गया है.
रूस टोक्यो ओलंपिक से बाहर, लगा 4 साल का बैन - Russia out of Tokyo Olympics AFTER WADA MAKE BAN OF FOUR YEARS
रूस पर वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने 4 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. वाडा के इस बैन के खिलाफ रूस से अगले 21 दिन के भीतर अपील कर सकता है.
BANNED
ये भी पढ़े- South Asian Games : भारत का आंकड़ा 250 पार, शीर्ष पर बरकरार
वाडा की कार्यकारी कमेटी ने स्विट्जरलैंड में हुई बैठक में एकमत होकर इस देश पर 4 साल का बैन लगाया है.
Last Updated : Dec 9, 2019, 10:53 PM IST