दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिजिजू ने दुती चंद और माना पटेल को टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने पर बधाई दी - दुती चंद

किरन रिजिजू ने ट्वीट किया, "मैं दुती चंद को 100 मीटर और 200 मीटर में विश्व रैंकिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट टोक्यो 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."

Rijiju congratulates Dutee Chand on qualifying for Tokyo Olympics in 100m and 200m
Rijiju congratulates Dutee Chand on qualifying for Tokyo Olympics in 100m and 200m

By

Published : Jul 2, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्ली [भारत]: केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को भारतीय धाविका दुती चंद को 100 मीटर और 200 मीटर के वर्गो में विश्व रैंकिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी.

रिजिजू ने ट्वीट किया, "मैं दुती चंद को 100 मीटर और 200 मीटर में विश्व रैंकिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट टोक्यो 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."

बीते हफ्ते, दुती ने पटियाला में इंडियन ग्रां प्री (IGP) 4 में 11.17 सेकंड में महिलाओं की 100 मीटर में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया ता, वो केवल 0.02 सेकंड से ओलंपिक योग्यता से चूक गईं थीं.

रिजिजू ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए भारत की पहली महिला तैराक माना पटेल को भी बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया, बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल #Tokyo2020 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला और तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं. मैं माना को बधाई देता हूं, जिन्होंने यूनिवर्सैलिटी कोटा के जरिए क्वालिफाई किया. बहुत बधाई!!

ये भी पढ़ें- Wimbledon 2021: तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, ज्वेरेव भी जीते, देखिए HIGHLIGHTS

इस बीच, भारत की ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मश्हूर हिमा दास विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से टोक्यो 2020 के लिए अपना स्थान बना पाने में असफल रहीं हैं. पिछले हफ्ते वो सीधे क्वालीफिकेशन हासिल करने से पीछे रह गईं थीं क्योंकि उनका 22.88 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ समय इंडियन ग्रां प्री में चौथे स्थान पर आया था. हिमा 200 मीटर क्वालीफाइंग मार्क से 00.08 सेकेंड से चूक गईं थीं.

इससे पहले मंगलवार को ओडिशा सरकार के खेल और युवा सेवा विभाग (DSYS) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए दुती चंद की सिफारिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details