न्यूयॉर्क: टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल (Rafel Nadal) ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत (Richard Gasquet) को 6.0, 6.1 और 7.5 से हराकर (Rafel Nadal Defeated Richard Gasquet) अमेरिकी ओपन (US Open) के चौथे दौर में अपनी जगह बना ली है. दुनिया के दूसरे नंबर के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) रफेल नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी, हालांकि अब रफेल नडाल का कहना है कि उनकी नाक की चोट पहले से काफी बेहतर है. रफेल नडाल ने चार बार चैम्पियनशिप और 22 ग्रैंडस्लैम जीता है. अब अगले दौर में उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होने वाला है.
वहीं दूसरी ओर आंद्रेइ रूबलेव ने चार घंटे से अधिक चले मैच में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6.4, 2.6, 7.6, 6.4 और 7.0 से हरा दिया. अब अगले दौर में उनका सामना सातवीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी से होने वाला है. इसके अलावा कार्लोस अलकारेज लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. सम्प्रास ने साल 1989 और 1990 में यह कमाल किया था. उन्नीस वर्ष के अलकारेज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6.3, 6.3 और 6.3 से हरा दिया.