दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीवी सिंधु ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन खिताब - पीवी सिंधु सैयद मोदी खिताब

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने युवा हमवतन भारतीय मालविका बंसोड़ (pv sindhu defeats Malvika Bansod) को सीधे गेम में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट (syed modi international badminton tournament) का दूसरी बार महिला एकल खिताब जीता.

pv sindhu
पीवी सिंधु सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन खिताब

By

Published : Jan 23, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ : सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट (syed modi international badminton tournament) में शीर्ष वरीय पीवी सिंधु ने फाइनल में एकतरफा जीत हासिल की. सिंधु को मालविका के खिलाफ 21-13 21-16 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा. रविवार को सिंधु ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की.

बता दें कि सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहा है. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का यह दूसरा सैयद मोदी खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2017 में भी इस बीडब्लयूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

मालविका को को नहीं मिला मौका
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु और 84वें नंबर की खिलाड़ी मालविका के बीच एकतरफा मुकाबले की उम्मीद थी और अंतत: ऐसा ही हुआ. सिंधु ने अपने अनुभव और कौशल का इस्तेमाल करते हुए मालविका को कोई मौका नहीं दिया.

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का दबदबा
तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने शुरुआत से ही दबदबा बनाते हुए 7-0 की बढ़त बनाई. सिंधु अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-1 से आगे थीं. ब्रेक के बाद मालविका ने अपने खेल में सुधार करते हुए कुछ अंक जुटाए और सिंधुकी बढ़त को कम किया लेकिन पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु को पहला गेम आसानी से जीतने से नहीं रोक पाईं.

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

युवा मालविका का सराहनीय प्रयास
दूसरे मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहतर मुकाबला देखने को मिला. मालविका ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन यह सिंधुके स्तर को चुनौती देने के लिए पर्याप्त नहीं था. सिंधु ने अपनी लंबाई का अच्छा इस्तेमाल करते हुए शानदार स्मैश लगाए और कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट खेले जिसका मालविका के पास कोई जवाब नहीं था. सिंधुब्रेक तक 11-4 से आगे थी. मालविका ने ब्रेक के बाद कुछ हद तक वापसी की और लगातार चार अंक के साथ स्कोर 12-17 किया. मालविका चार और अंक जुटाने में सफल रहीं लेकिन सिंधु ने बिना किसी परेशानी से गेम, मैच और खिताब जीत लिया.

युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ (फाइल फोटो)

मिश्रित युगल का खिताब
सैयद मोदी इंटरनेशल बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंधु से पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें-Exclusive: दुनिया की नंबर 1 अंडर-19 बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर से Etv Bharat की खास बातचीत

फाइनलिस्ट कोरोना संक्रमित
इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत दर्ज की. अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को 'नो मैच' (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 23, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details