नई दिल्ली:भारत की पीवी सिंधु के लिए सिंगापुर ओपन 2022 का फाइनल मुकाबला किसी कड़े इम्तिहान की तरह था. लेकिन वो जंग ही क्या, जिसे भारत की सिंधु पार नहीं कर पाए. मुकाबला टक्कर का था, लेकिन कोर्ट पर सिंधु की चपलता के सामने चीनी दीवार ढेर हो गई. सिंधु की इस जीत का जश्न मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी मनाया. जीत के बाद सिंधु के एक्सप्रेसन पर ट्वीट करते हुए महिंद्रा ने कहा कि यह हमारी मिट्टी का हावभाव है.
महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, क्या ही शानदार तस्वीर है. यह केवल उनका (सिंधु) के चेहरे का भाव नहीं है, बल्कि हमारे देश की मिट्टी का हावभाव है. जीत का जज्बा. कभी हार नहीं मानने का जज्बा. हार से कभी चिंतित नहीं होने वाला, ये तस्वीर हमें सिखाता है कि कैसे फिर से आगे बढ़ते हैं.