दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को हराया, देशवाल बने प्लेयर ऑफ द मैच - Telugu Titans beat U Mumba

प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा को हराया. पैंथर्स को जीत दिलाने में अर्जुन देशवाल की अहम भूमिका रही और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Jaipur Pink Panthers beat UP Yoddha
Pro Kabaddi League

By

Published : Nov 19, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:54 PM IST

हैदराबादः प्रो कबड्डी लीग 9 (Pro Kabaddi League 9) का तीसरा चरण तेलंगाना में शुरू हो गया है. लीग के 87 वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने शनिवार को यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 42-29 से शिकस्त दी. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) के 19 अंक के दम पर पैंथर्स ने शानदार जीत दर्ज की. टीम की जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले देशवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. जयपुर की टीम ने मैच के शुरुआती क्षणों में यूपी योद्धा को ऑल आउट कर बढ़त 10-3 कर ली थी. टीम 10 मिनट के खेल के बाद 13-3 जबकि मध्यांतर से पहले 22-10 से आगे थी.

यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन टीम जयपुर की बड़ी बढ़त को थोड़ा कम करने में ही सफल रही. योद्धा के कप्तान प्रदीप नरवाल (Pradeep Narwal) ने 14 अंक लिए लेकिन टीम को नहीं जीता सके. तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने यू मुंबा (U Mumba) को 32-26 से हराकर अपना दूसरा मैच जीता. तीसरे मैच में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 30-27 से मात दी.

इसे भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना, विश्व कप से पहले परखेगी अपना दमखम

बेंगलुरु बुल्स 15 में से 10 मैच जीतकर 56 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. वहीं पुनेरी पलटन 15 में से नौ मैच जीतकर 54 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. जयपुर पिंक पैंथर 15 में से 10 मैच जीतकर 53 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. तेलुगु टाइटंस ने अभी तक 16 में से केवल दो मैच जीते हैं और 14 प्वाइंट के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details