दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग : बंगाल वारियर्स ने गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को हराया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 9) में बंगाल वारियर्स ने गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को हराया. बंगाल वारियर्स को जीत दिलाने में कप्तान मनिंंदर सिंह का अहम योगदान रहा.

Pro Kabaddi league 2022
प्रो कबड्डी लीग 2022

By

Published : Nov 5, 2022, 10:42 PM IST

पुणेःबंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi league 2022) के 59वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) पर 45-40 से जीत हासिल की. कप्तान मनिंदर सिंह ने मैच में 20 अंक जुटाये. पहले हाफ तक बंगाल ने मनिंदर की बदौलत 32-21 से बढ़त बनायी हुई थी. दूसरे हाफ में गुजरात ने वापसी की कोशिश की लेकिन बंगाल की टीम ने संयम नहीं खोया और जीत दर्ज की.

बंगाल वारियर्स के कप्तानमनिंदर सिंह ने 12 रेड और आठ बोनस प्वाइंट लिए. दीपक निवास हुड्डा ने तीन रेड, दो बोनस और दो टेकल के साथ कुल सात प्वाइंट लिए. वहीं गुजरात जायंट्स के प्रतीक हुड्डा ने आठ रेड, तीन बोनस और एक टेकल प्वाइंट लिया.

इसे भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग : प्रदीप नरवाल बने यूपी योद्धा के नए कप्तान

वहीं लीग के 60वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) को 39-31 से हराया. थलाइवाज के अजिंक्या पवार ने आठ रेड, तीन बोनस और एक टेकल के साथ 12 प्वाइंट लिए. वहीं टाइटंस की ओर से सिद्धार्ध देसाई ने 13 रेड और एक बोनस के साथ कुल 14 प्वाइंट लिए.

पुनेरी पलटन 37 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं जयपुर पिंक पैंथर 23 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि यू मुंबा भी 32 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details