चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा, पंचकूला में खेले जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे सीजन की सभी तैयारियां 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. 5 से 14 फरवरी तक कुल 25 खेल आयोजन होंगे, जिसमें करीब 10 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है.
बता दें, उद्घाटन समारोह पांच फरवरी को पंचकूला के सेक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में खेलों की तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम खट्टर ने हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी की अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा, इस बार पांच क्षेत्रीय खेलों को जोड़ा गया है. इनमें पंजाब का गतका, मणिपुर का थांग-ता, केरल का कलारीपयट्टू, महाराष्ट्र का मलखंभ और योगासन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की नई तारीख का एलान
खेलों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास पर 250 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसमें से 150 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे के विकास और बाकी उपकरण और विकास सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और लाने-ले जाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.
पंचकूला के अलावा अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेलों का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकांश खेलों के फाइनल मैच 8 फरवरी से शुरू होंगे, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से किया जाएगा.