नई दिल्ली : भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने हाल में ओटावा में समाप्त हुई कनाडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय 2023 प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा में एक रजत पदक और युगल स्पर्धाओं (पुरुष युगल और मिश्रित युगल) में दो कांस्य पदक जीते. पुरुष एकल के फाइनल में भगत को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से 58 मिनट में 12-21 13-21 से हार मिली जिससे पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित इस खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भगत और सुकांत कदम की दुनिया की नंबर एक जोड़ी पुरुष युगल में पिछले कुछ समय से चल रही शानदार फॉर्म को बरकरार नहीं रख सकी और कांस्य पदक ही जीत सकी. मिश्रित युगल में भगत और मनीषा रामदास की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया. भारतीय जोड़ी को फ्रेडी सेटियावान और खालीमाटुस सादिया की इंडोनेशियाई जोड़ी से हार मिली. इस दौरान भगत ने कहा, 'मैं इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से ज्यादा खुश नहीं हूं, बेथेल ने काफी अच्छा खेल दिखाया. मुझे अपनी गलतियों को देखकर उन पर काम करना शुरु करना होगा.
इससे पहले शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने बीते अप्रेल माह में ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था. सिंगल्स में प्रमोद को सिल्वर और सुकांत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था. प्रमोद और सुकांत ने मेंस डबल्स एसएल 3 व एसएल 4 में जू डोंगजे और शिन क्यूंग ह्वान की कोरियाई जोड़ी को हराया था. फाइनल में कड़ा मुकाबला था, लेकिन भारत की जोड़ी ने सीधे सेटों में खेल को समाप्त कर दिया था. प्रमोद और सुकांत दोनों ने टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया था और 22-20 और 21-19 से गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.