नई दिल्लीःशटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान रच दिया है. सिंगल में प्रमोद को सिल्वर और सुकांत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. प्रमोद और सुकांत ने मेंस डबल्स एसएल 3 व एसएल 4 में जू डोंगजे और शिन क्यूंग ह्वान की कोरियाई जोड़ी को हराया. फाइनल में कड़ा मुकाबला था, लेकिन भारत की जोड़ी ने सीधे सेटों में खेल को समाप्त कर दिया. प्रमोद और सुकांत दोनों ने टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला और 22-20 और 21-19 से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया.
प्रमोद एकल एसएल3 श्रेणी के फाइनल में अपने साथी भारतीय कुमा नितेश से 12-21 और 13-21 से हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. प्रमोद भगत ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन अभी भी सुधार की गुंजाइश है. सिंगल में मेरा दिन खराब रहा और मैं नितेश को असाधारण रूप से अच्छा खेलने के लिए बधाई देना चाहता हूं.