दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में प्रमोद और सुकांत ने मेंस डबल्स में जीता गोल्ड - ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल

ब्राजील पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 के सिंगल में प्रमोद ने सिल्वर और सुकांत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मेंस डबल्स में गोल्ड जीतकर नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

Brazil Para Badminton International
ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल

By

Published : Apr 17, 2023, 3:24 PM IST

नई दिल्लीःशटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने ब्राजील पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2023 में मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान रच दिया है. सिंगल में प्रमोद को सिल्वर और सुकांत को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. प्रमोद और सुकांत ने मेंस डबल्स एसएल 3 व एसएल 4 में जू डोंगजे और शिन क्यूंग ह्वान की कोरियाई जोड़ी को हराया. फाइनल में कड़ा मुकाबला था, लेकिन भारत की जोड़ी ने सीधे सेटों में खेल को समाप्त कर दिया. प्रमोद और सुकांत दोनों ने टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला और 22-20 और 21-19 से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया.

प्रमोद एकल एसएल3 श्रेणी के फाइनल में अपने साथी भारतीय कुमा नितेश से 12-21 और 13-21 से हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. प्रमोद भगत ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन अभी भी सुधार की गुंजाइश है. सिंगल में मेरा दिन खराब रहा और मैं नितेश को असाधारण रूप से अच्छा खेलने के लिए बधाई देना चाहता हूं.

दूसरी ओर, सुकांत ने अपने सिंगल एसएल4 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. इस बारे में बात करते हुए सुकांत ने कहा कि मैं अपने डबल्स के प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन मुझे अपने सिंगल्स गेम पर और मेहनत करने की जरूरत है. मैंने इस टूर्नामेंट में अपनी गलतियों की पहचान की है और मैं उन पर कड़ी मेहनत करूंगा और उन्हें नहीं दोहराऊंगा. प्रमोद और सुकांत के कोच शीबा प्रसाद दास ने कहा कि प्रमोद और सुकांत दोनों ने अच्छा खेला, लेकिन सुधार की बहुत गुंजाइश है. मैंने उनसे बात की है और उन्हें उनकी गलतियों के बारे में बताया है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःजामिया के छात्र ने नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक

ABOUT THE AUTHOR

...view details