दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डकार रैली के दौरान पुर्तगाली बाइक राइडर पाउलो की दुर्घटना में हुई मौत - डकार रैली

पाउलो गोंसालवेज डकार रैली के दौरान हादसे का शिकार हो गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पाउलो 13वीं बार डकार रैली में भाग ले रहे थे.

RIP
RIP

By

Published : Jan 12, 2020, 9:18 PM IST

रियाद: हीरो मोटरस्पोर्ट्स रैली टीम के चालक पाउलो गोंसालवेज की रविवार को डकार रैली 2020 के सातवें चरण में दुर्घटना के बाद मौत हो गई.

पुर्तगाल का 40 साल का ये राइडर रैली के विशेष चरण के 276वें किलोमीटर में भीषण दुर्घटना का शिकार हो गया. हीरो मोटरस्पोर्ट्स की विज्ञप्ति के मुताबिक, 'आयोजकों को 10 बजकर आठ मिनट पर दुर्घटना की खबर मिली.

इसके आठ मिनट के बाद मेडिकल हेलीकाप्टर उन तक पहुंचा जहां हृदयगति रुकने से वे बेहोश पाए गए. उन्हें होश में लाने की कोशिश असफल होने के बाद हेलीकाप्टर से लायला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.'

पाउलो गोंसालवेज

उन्हें प्यार से 'स्पीडी गोंसालवेज' कहा जाता था और वे 13वीं बार डकार रैली में भाग ले रहे थे. 2006 में डकार में पदार्पण करने के बाद वे चार बार शीर्ष 10 में रहे जिसमें 2015 में उपविजेता बनना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

रैली रेसिंग की दुनिया में उनका करियर शानदार रहा है. वे 2013 एफआईएम क्रास कंट्री रैली विश्व चैम्पियन रहे थे.

ये भी पढ़े- ओलंपिक मशाल के इतिहास में पहली बार कार्बन डाइऑक्साइड का नहीं होगा इस्तेमाल, जानिए वजह

हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के प्रमुख वोल्फगैंग फिशर ने कहा, 'इस आघात को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. ये सिर्फ एक टीम नहीं है, ये हमारे लिए एक परिवार है और हम अपने सदस्यों में से एक पाउलो गोंसालवेज के निधन से स्तब्ध है.'

उन्होंने कहा, 'वे पिछले साल अप्रैल में टीम से जुड़े थे और कम समय में टीम परिवार का अभिन्न अंग बन गए. हमें उनकी कमी खलेगी और वे हमेशा याद रहेंगे.'

उन्होंने कहा, 'वे सच्चे चैम्पियन थे. हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details