नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 2 जून को भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को मेन्स जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. इस टूर्नामेंट में जूनियर इंडिया हॉकी टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की है. इस खिताब को इंडियन हॉकी टीम ने चौथी बार अपने नाम किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने यह टूर्नामेंट जीतकर देश को गौरव को बढ़ाया है. इसके लिए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेकर किया है. इसमें पीएम ने पुरुष जूनियर एशिया कप में शानदार जीत के लिए इंडियन जूनियर पुरुष हॉकी टीम को हार्दिक बधाई दी है. इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए पीएम ने लिखा है कि 'यह जीत हमारे युवाओं की उभरती हुई प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है. इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने पुरुषों के जूनियर एशिया कप में सर्वाधिक खिताब जीतने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय टीम ने इससे पहले 2004, 2008 और 2015 में इस खिताब को जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 1988, 1992, 1996 में यह टूनार्मेंट जीता था'. पीएम ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित किया है.