नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ कोरोना के चलते हर जगह जिंदगी की रफ्तार रुकते हुए नजर आई और महामारी से बचाव हेतु सावधानियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ियों के जीवन पर भी कोरोनावायरस का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला.
कोरोना के चलते देश की राजधानी दिल्ली में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लग गया था लेकिन अब धीरे-धीरे सामान्य गतिविधियां शुरू होने और रियायत मिलने के साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी राजधानी दिल्ली में सामान्य रूप से शुरू होने जा रही है.
खिलाड़ी भी आगामी टूर्नामेंट और टोक्यो में होने वाले ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों में एक बार फिर जुट गए हैं.
दिल्ली के सबसे मशहूर स्टेडियम में से एक छत्रसाल स्टेडियम में आगामी टूर्नामेंट और टोक्यो ओलंपिक के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई हैं. खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट और टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए अपनी फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर भी काम कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लंदन ओलंपिक में रजत पदक विजेता सुशील कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोना के टाइम में उन्होंने अपने आप को फिट रखने के लिए योग का सहारा लिया और वह घर पर ही व्यायाम किया करते थे. साथ ही साथ वे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गिलोय का पानी और काढ़ा भी पिया करते थे.
आगामी टोक्यो ओलंपिक में भारत का नेतृत्व करने वाले पहलवान रवि कुमार जो 57 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में ओलंपिक में भाग लेने वाले हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना के काल में उन्होंने अपने आप को फिट रखने के लिए कोच द्वारा तैयार किए गए मैनुअल का पूर्ण रूप से पालन किया है.
साथ ही साथ अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्होंने डाइट के ऊपर भी विशेष ध्यान दिया.
छत्रसाल स्टेडियम में कोच की भूमिका निभा रहे अशोक कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया, "केंद्र सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का छत्रसाल स्टेडियम में पूर्ण तरीके से पालन हो रहा है. गाइडलाइंस के अनुसार खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. हर रोज खिलाड़ियों की एक्सरसाइज से पहले जिम को अच्छे तरीके से सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही सोशल डिस्टेंस और अन्य नियमों का भी यहां पर पालन किया जा रहा है."
कोच अशोक कुमार शर्मा ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जैसे ही किसी खिलाड़ी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत स्वास्थ्य में होती है तुरंत उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाता है. साथ ही साथ छत्रसाल स्टेडियम में वर्तमान समय में ट्रेनिंग कर रहे हैं सभी खिलाड़ियों का ना सिर्फ कोरोना टेस्ट हुआ है बल्कि खिलाड़ी 14 दिन के आइसोलेशन पीरियड से गुजर चुके है.