दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक खेलों के शेड्यूल की मिली मंजूरी - IOC

आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के कार्यक्रमों की मंजूरी दे दी है.

Paris Olympic Games  Paris Olympic schedule  पेरिस ओलंपिक खेल  पेरिस ओलंपिक शेड्यूल  खेल समाचार  Sports News  अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति  आईओसी  International Olympic Committee  IOC
Paris Olympic Games

By

Published : Apr 2, 2022, 3:05 PM IST

पेरिस:अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के कार्यक्रमों की मंजूरी दे दी है. उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले, 24 जुलाई से 11 अगस्त तक, 329 पदक स्पर्धाओं और 762 सत्रों के साथ, 19 दिनों की प्रतियोगिता में 32 खेल आयोजित किए जाएंगे.

पहला स्वर्ण पदक कार्यक्रम 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को साइकिलिंग, जूडो, तलवारबाजी, गोताखोरी, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी और स्केटबोडिर्ंग पदक दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:दिलचस्प रहा फुटबॉल विश्व कप 2022 ड्रा, अमेरिका की भिड़ंत होगी ईरान से

सभी तैराकी और एथलेटिक फाइनल उसी दिन आयोजित किए जाएंगे. पहला तैराकी स्वर्ण पदक 27 जुलाई को और पहला एथलेटिक स्वर्ण पदक दो अगस्त को दिया जाएगा. नौ अगस्त को प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में ओलंपिक की शुरुआत होगी.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में...मैक्सवेल के अलावा ये क्रिकेटर भी भारतीयों को दिल दे बैठे

11 अगस्त की शाम को समापन समारोह से पहले 8 से 11 अगस्त तक, महिला और पुरुष हॉकी, हैंडबॉल, फुटबॉल, बीच वॉलीबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और वाटर पोलो के फाइनल आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details