दिल्ली

delhi

पैरा एथलेटिक्स कोच गजेंदर कोरोना जांच में पॉजिटिव

By

Published : Dec 8, 2020, 3:54 PM IST

साई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर अभ्यास कर रही पैरा एथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं."

para athlete gajendra tested COVID positive
para athlete gajendra tested COVID positive

नई दिल्ली:पैरा एथलेटिक्स कोच गजेंदर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और घर पर आईसोलेशन में हैं.

भारतीय खेल प्राधिकरण ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

गजेंदर पैरा एथलीट सिमरन के कोच और पति हैं जो जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर अभ्यास कर रही है.

एथलेटिक ग्राउंड

साई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर अभ्यास कर रही पैरा एथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं."

सिमरन की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "उनके भीतर लक्षण नहीं पाए गए हैं और उनकी हालत स्थिर है."

बता दें कि इससे पहले पहलवान नरसिंह यादव की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिससे उनकी सर्बिया में आगामी विश्व कप में भागीदारी की पुष्टि हो गयी. चार साल के प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रहे नरसिंह ने भारतीय टीम में 74 किग्रा में जितेंदर किन्हा की जगह ली थी

लेकिन कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उनके भाग लेने पर संदेह बन गया था.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पुष्टि की कि वह 14 दिसंबर को पुरूष फ्रीस्टाइल टीम के साथ बेलग्रेड जाएंगे.

नरसिंह ने कहा, "मुझे सिर्फ हल्की सी सर्दी थी, कोई बुखार या वायरस के अन्य लक्षण नहीं थे इसलिए मैं जानता था कि यह (जांच) नेगेटिव आएगी. मैं इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह ट्रेनिंग कर रहा था. हम सर्बिया में अच्छा करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details