दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में होने वाले ISSF World Cup 2020 से चीन और पाकिस्तान ने नाम वापस लिया, जानिए वजह

चीन और पाकिस्तान ने मार्च में नई दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है.

ISSF World Cup 2020
ISSF World Cup 2020

By

Published : Feb 18, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली : 15 मार्च से भारत की राजधानी नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप 2020 का आयोजन होगा जिसमें पाकिस्तान और चीन अपने खिलाड़ी नहीं भेजेंगे. विश्व कप का आयोजन डॉक्टर करनी सिंह रेंजेस में होगा. गौरतलब है कि चीन में फैले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बात की संभावना कम थी कि विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय चीनी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए वीजा देता. इस वायरस के कारण चीन में लगभग 1800 लोगों की जान चली गई है.

नेशनल राइफल असोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के प्रेसिडेंट रनिंदर सिंह ने कहा,"ये पूरी तरह से उनका फैसला है और इसमें भारत सरकार का कोई हाथ नहीं है. मुझे लगता है कि ये अच्छा फैसला है. उन्होंने हमको बताया क्योंकि उनके लिए हमको उनकी होटल बुकिंग और अन्य चीजें देखनी थीं."

आईएसएसएफ का लोगो

आपको बता दें कि ये फैसला तब लिया गया जब मंगलवार से शुरू हो रहे एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए चीनी खिलाड़ियों को वीजा मिलने से मना कर दिया गया था. चीन के अलावा पाकिस्तान भी इस ईवेंट का हिस्सा नहीं होगा. पिछले साल हुए पुलवामा अटैक के कारण दोनों देशों के बीच मनमुटाव के कारण पाकिस्तान को इस प्रतिस्पर्धा से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसलिए पाकिस्तान ने फैसला लिया है कि वे विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेंगे.

यह भी पढ़ें- 2023 विश्व कप तक खेल सकता हूं : टेलर

एनआरएआई के उपाध्यक्ष जावैद लोधी ने कहा,"हमारे तीन शूटर्स ने टोक्यो जाने के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है और हम अभी उनके लिए कोच चुन रहे हैं. हमने जर्मनी के एक कोच से बात की है जो मार्च में फ्री रहेगा और हमारे शूटर्स को ट्रेन करेगा. इसमें कोई फायदा नहीं है कि हम अपने शूटर्स को विश्व कप में भेजें और जर्मनी की ट्रेनिंग छुड़वा दें."

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details