दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑनलाइन निशानेबाजी की लोकप्रियता बढ़ी, आईएसएसएफ भी इस दौर गौर कर रहा है: शरीफ

ऑनलाइन टूर्नामेंटों में दिलचस्पी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) कोविड-19 महामारी के बीच स्वयं ऑनलाइन टूर्नामेंट के आयोजन के साथ प्रयोग की योजना बना रहा है.

Shimon Sharif
Shimon Sharif

By

Published : Sep 20, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली : भारत के पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कुछ ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन किया है और उनके अनुसार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच एक महीने की लीग ने आईएसएसएफ का ध्यान खींचा है जिसे महामारी के कारण इस साल सभी विश्व कप चरण मुकाबले रद करने को बाध्य होना पड़ा.

तीन से चार अक्टूबर तक 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी कर रहे शरीफ ने कहा, ''ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप निशानेबाजों और हमारे खेल के हितधारकों के बीच और अधिक लोकप्रिय हो रही है.''

शिमोन शरीफ का ट्वीट

विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके शरीफ ने कहा, ''शीर्ष बंदूक निर्माता कंपनियों ने ऑनलाइन निशानेबाजी में रुचि दिखाई है. अगले महीने होने वाली आनलाइन चैंपियनशिप को आस्ट्रिया के बंदूक निर्माता स्टेयर का समर्थन हासिल है जिसके नाम पर सबसे अधिक ओलंपिक पदक हैं.''

उन्होंने कहा, ''इस प्रारूप ने ध्यान खींचा है और दुनिया भर के निशानेबाजी जगह ने इसे सराहा है. अभिनव बिंद्रा ने मुझे बताया है कि आईएसएसएफ अपनी ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू करने की तैयारी कर रहा है.'' ऑनलाइन टूर्नामेंट के दौरान प्रतिस्पर्धियों को जूम ऐप के जरिये अपने अपने स्थानों से लॉग इन करना पड़ता है और वे इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग टारगेट्स (ईएसटी) के जरिए निशाने लगाते हैं.

पहली ऑनलाइन चैंपियनिशप में भारत के जाने माने निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था जिसमें संजीव राजपूत, मनु भाकर और अभिषेक वर्मा के अलावा विदेशी निशानेबाज भी शामिल हैं.

Last Updated : Sep 20, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details