नई दिल्ली: भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा है कि जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की खबर सुनी थी तो वो हैरान रह गई थीं. टोक्यो ओलंपिक इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण खेलों को स्थगित कर दिया गया. अब ये खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे.
मैरी कॉम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए कहा, "मैं काफी हैरान रह गई थी. ये खबर हम सभी के लिए हैरानी लेकर आई थी. इसने हमारी जिंदगी और रूटीन को चुनौती दी थी और ये मेरे लिए भी अलग नहीं है. मैं 20 साल से खेल रही हूं."
उन्होंने कहा, "मैं अपनी ट्रेनिंग और सभी तरह की गतिविधियां अपने घर पर कर रही थी. मैं जो एक चीज नहीं कर पा रही थी वो थी मुकाबला. मुक्केबाजी में मुकाबला करने की जरूरत होती है, ताकि आप टूर्नामेंट में अच्छा कर सको. मैं घर पर ही रनिंग, स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग कर रही थी. मैं तैयारी कर रही थी. मैं इस स्थिति में अपनी स्ट्रेंग्थ में सुधार करना चाहती थी."