दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक स्थगित होने की खबर सुनकर हैरान थी : मैरी कॉम - Olympics news

मैरी कॉम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए कहा, "मैं काफी हैरान रह गई थी. ये खबर हम सभी के लिए हैरानी लेकर आई थी. इसने हमारी जिंदगी और रूटीन को चुनौती दी थी और ये मेरे लिए भी अलग नहीं है. मैं 20 साल से खेल रही हूं."

Olympic getting postponed was the biggest shocked said marry kom
Olympic getting postponed was the biggest shocked said marry kom

By

Published : Oct 15, 2020, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा है कि जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने की खबर सुनी थी तो वो हैरान रह गई थीं. टोक्यो ओलंपिक इसी साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण खेलों को स्थगित कर दिया गया. अब ये खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होंगे.

मैरी कॉम

मैरी कॉम ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए कहा, "मैं काफी हैरान रह गई थी. ये खबर हम सभी के लिए हैरानी लेकर आई थी. इसने हमारी जिंदगी और रूटीन को चुनौती दी थी और ये मेरे लिए भी अलग नहीं है. मैं 20 साल से खेल रही हूं."

उन्होंने कहा, "मैं अपनी ट्रेनिंग और सभी तरह की गतिविधियां अपने घर पर कर रही थी. मैं जो एक चीज नहीं कर पा रही थी वो थी मुकाबला. मुक्केबाजी में मुकाबला करने की जरूरत होती है, ताकि आप टूर्नामेंट में अच्छा कर सको. मैं घर पर ही रनिंग, स्ट्रेंग्थ ट्रेनिंग कर रही थी. मैं तैयारी कर रही थी. मैं इस स्थिति में अपनी स्ट्रेंग्थ में सुधार करना चाहती थी."

मैरी कॉम ने कहा है कि उनके पति उनकी ताकत हैं.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने कहा, "शादी के बाद मेरे पति मेरे ताकत रहे हैं. उन्होंने जो मेरा और मेरे बच्चों का साथ दिया उसकी तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने हर चीज संभाल ली. वो एक आदर्श पिता और पति हैं."

उन्होंने कहा, "मैं काफी खुश हूं मेरे पास मेरे बेटे के लिए एक आर्दश पिता है. मैंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और अगर वो नहीं होते तो ये काफी मुश्किल होता. मैं जैसा बोलती हूं उससे लगता है कि सब कुछ आसान है, लेकिन हकीकत में ये काफी मुश्किल है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details