दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक में शामिल रहे मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का निधन - शक्ति मजूमदार

बंगाल एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष असित बनर्जी ने कहा, "बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि शक्ति मजूमदार का आज कोलकाता के बालीगंज में निधन हो गया."

Shakti Mazumdar
Shakti Mazumdar

By

Published : May 22, 2021, 6:23 AM IST

कोलकाता: मुक्केबाज शक्ति मजूमदार जो 1952 में हुए हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में शामिल रहे थे, उनका शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.

फ्लाइवेट मुक्केबाज शक्ति को वियतनाम के गुएन वान कुआ से वॉकओवर मिला था लेकिन वह दक्षिण कोरिया के हान सू आन के हाथों हार गए थे.

शक्ति ने फ्लाइवेट वर्ग में दो राष्ट्रीय खिताब जीते थे.

IOC अध्यक्ष बाक ओलंपिक से पहले जापान दौरे पर जाएंगे

बंगाल एमेच्योर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष असित बनर्जी ने कहा, "बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि शक्ति मजूमदार का आज कोलकाता के बालीगंज में निधन हो गया."

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details