दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाज मैरी कॉम और लवलीना को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोस मिली

31 जुलाई तक पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में चलने वाले महिला राष्ट्रीय शिविर को ओलंपिक क्वालीफाइड मुक्केबाजों के लिए आयोजित किया गया है, जहां छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम और दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता लवलीना वर्तमान में प्रशिक्षण ले रही हैं.

Olympic-bound boxers Mary Kom and Lovlina Borgohain get first jab of Covid-19 vaccine
Olympic-bound boxers Mary Kom and Lovlina Borgohain get first jab of Covid-19 vaccine

By

Published : May 12, 2021, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: देश के लिए ओलंपिक मैडल की उम्मीदवार बॉक्सर मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहैन को बुधवार को पुणे के कमांड अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.

31 जुलाई तक पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में चलने वाले महिला राष्ट्रीय शिविर को ओलंपिक क्वालीफाइड मुक्केबाजों के लिए आयोजित किया गया है, जहां छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम और दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता लवलीना वर्तमान में प्रशिक्षण ले रही हैं.

इन दोनों के साथ, कोचिंग और सहायक स्टाफ टीम के चार सदस्यों ने भी टीके की अपनी पहली खुराख प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details