भुवनेश्वर (ओडिशा):साल 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद, भुवनेश्वर का मंदिर शहर प्रतिष्ठित एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर 2021 का मंचन करेगा. इसकी घोषणा गुरुवार को भुवनेश्वर में ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की. इस दौरान खेल और युवा सेवा मंत्री तुषारकांति बेहरा, एफआईएच अध्यक्ष डॉ. नरिंदर ध्रुव बत्रा और हॉकी इंडिया सचिव मौजूद रहे.
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी कैलेंडर में यह मार्की इवेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें 16 टीमें शामिल होंगी, जिनमें भारत, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, बेल्जियम, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, चिली और अर्जेंटीना हैं.
यह भी पढ़ें:भारत ने पाकिस्तान की रणनीति अपनाकर क्रिकेट टीम बनाई है : PCB चीफ
वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है. सीएम पटनायक ने नवंबर में शुरू होने वाले एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर 2021 की मेजबानी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. उन्होंने प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए लोगो भी लॉन्च किया.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, मुंबई की पहले बल्लेबाजी