भुवनेश्वर :ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने का काम मंत्रियों को सौंपा है. ओडिशा इस आयोजन की मेजबानी लगातार दूसरी बार करेगा. मुख्यमंत्री की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अशोक चंद्र पांडा ने बुधवार को हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को आमंत्रित किया. इसके बाद वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी आमंत्रित करने वाले हैं.
वित्तमंत्री निरंजन पुजारी ने बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की और योगी को पटनायक का निमंत्रण पत्र सौंपा. इसी तरह इस्पात एवं खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक ने बुधवार शाम को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया.
प्रदेश के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चेन्नई में और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी पुडुचेरी में को न्यौता दिया है.
रंगास्वामी ने कहा कि जगन्नाथ धाम के लोगों को उनसे मिलने के लिए किसी नियुक्ति या प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं है और उन्होंने निमंत्रण के लिए नवीन पटनायक को धन्यवाद दिया. अधिकारियों ने कहा कि नायक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को मुख्यमंत्री का निमंत्रण भी सौंपेंगे. उड़िया भाषा साहित्य एवं संस्कृति मंत्री अश्विनी कुमार पात्र उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण देने देहरादून जाकर मुलाकात की.