दुबई:कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निकाले गए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार की सुबह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना हो गए. अमीरात के विमान से वह साढे तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे. इसके बाद उन्हें सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की उड़ान लेते देखा गया.
बता दें, दुबई में यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी जरूरी है. नौ बार के आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा आस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया, क्योंकि कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे.
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच
उन्होंने पहली बार वीजा रद्द होने के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीती, लेकिन दूसरी बार हार गए. आस्ट्रेलियाई ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश मिला है, जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें:निर्वासन के खिलाफ अपील हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो रहे हैं नोवाक जोकोविच
गौरतलब है, आव्रजन मंत्री ने इस आधार पर वीजा रद्द किया था कि ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच की उपस्थिति देश की जनता के स्वास्थ्य और अच्छे आदेश के लिए जोखिम हो सकती है. इससे पहले जोकोविच ने पहली बार वीजा रद्द होने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार के खिलाफ केस जीत लिया था.
हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सरकार ने जोकोविच को सार्वजनिक खतरा मानते हुए दोबारा उनका वीजा रद्द कर दिया. इस बार कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया.