मेलबर्न:शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता के बावजूद आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों ने सोमवार से मेलबर्न पार्क में शुरू होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के लिये शीर्ष वरीयता दी है.
उम्मीदों के अनुरूप घरेलू प्रतिभा और शीर्ष रैंकिंग की एश बार्टी को महिला एकल ड्रा में नंबर एक वरीयता दी गई है. ड्रा की सूची मंगलवार को जारी की गई, जिसमें गत चैम्पियन नाओमी ओसाका 13वीं वरीय खिलाड़ी हैं.
जोकोविच ने भले ही आस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिस्पर्धा के लिए अदालती लड़ाई जीत ली हो, लेकिन अब भी उन पर देश से बाहर किए जाने का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराया हुआ है.
यह भी पढ़ें:IPL BREAKING: आईपीएल का टाइटल प्रायोजक वीवो की जगह होगा टाटा
बता दें, वह ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर और रफेल नडाल की बराबरी पर हैं, जिन्होंने 20-20 ट्राफी अपने नाम की है. अगर वह 30 जनवरी को पुरुष फाइनल में 10वां आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत लेते हैं तो वह पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा 21 एकल ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फेडरर मेलबर्न में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वह घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:नोवाक जोकोविच को लेकर एटीपी ने दिया बयान