नई दिल्ली :गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप कि विधिवत शुरुआत हो गई है. मौजूदा चैंपियन निखत ने जीत से आगाज किया है. इस्तांबुल में पिछले संस्करण में 52 किग्रा में गोल्ड मेडल जीतने वाली तेलंगाना की 26 वर्षीय मुक्केबाज ने भी जीत दर्ज की. जरीन दूसरे दौर में अल्जीरिया की रौमेसा बौआलम से भिड़ेगी.
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया देश में तीसरी बार महिला विश्व चैंपियनशिप करवा रहा है. एशियाई चैंपियनशिप 2021 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता चौधरी और श्योराण ने पहले अपने-अपने मैचों में 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की. चौधरी ने 52 किग्रा राउंड-ऑफ-32 में कोलंबियाई मुक्केबाज मारिया जोस मार्टिनेज के खिलाफ जीत दर्ज की. श्योराण (+81 किग्रा) ने राउंड-ऑफ-16 बाउट में गुयाना के एबियोला जैकमैन को हराया.
चौधरी की अगली बाउट कजाकिस्तान के उराकबायेवा झजीरा से, जबकि नूपुर श्योराण क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन 2016 कजाकिस्तान के लज्जत कुंगेबायेवा से भिड़ेंगी. प्रीती की आरएससी ने 54 किग्रा के शुरूआती दौर में हंगरी की हैना लकोटार पर जीत दर्ज की. वह दूसरे दौर में पिछले संस्करण की सिल्वर मेडल विजेता रोमानिया की लैक्रामियोरा पेरीजोक से भिड़ेंगी.