दोहा : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के छठवें दिन तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड और इक्वाडोर आमने-सामने है. दोनों टीमों का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा. इसके पहले नीदरलैंड ने पिछले मुकाबले में सेनेगल को हराया था. इक्वाडोर ने पिछले मुकाबले में कतर को हराया था.
मैच के दूसरे हाफ में इक्वाडोर ने किया गोल
मैच के दूसरे हाफ में इक्वाडोर की टीम ने शानदार वापसी की है. उसके लिए कप्तान एनर वेलेंसिया ने 49वें मिनट में शानदार गोल किया. वेलेंसिया के गोल की बदौलत इक्वाडोर ने मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
पहले हाफ का खेल समाप्त होने के बाद नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे
नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. कोडी गैक्पो के गोल की बदौलत नीदरलैंड की टीम 1-0 से आगे है. इक्वाडोर की टीम ने हाफटाइम से ठीक पहले इंजरी टाइम में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया था, लेकिन ऑफसाइड होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया.