दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना का कहर: कैंप रद होने के बाद तुर्की से लौटेंगे नीरज चोपड़ा, बुधवार को आएंगे भारत - शिवपाल सिंह

तुर्की और दक्षिण अफ्रीका जारी ट्रेनिंग कैंप के रद होने के बाद अब नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह स्वदेश लौट रहे हैं.

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

By

Published : Mar 17, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्ली :भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह के क्रमश: तुर्की और दक्षिण अफ्रीका में जारी ट्रेनिंग कैंप को रद कर दिया गया है और उन्हें भारत वापस बुला लिया गया है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमरीवाला ने मीडिया से कहा कि महासंघ ने कोरोनावायरस के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को वापस भारत बुलाने का फैसला किया है. तुर्की से आने वाले खिलाड़ी बुधवार सुबह और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले खिलाड़ी शनिवार सुबह आएंगे.

शिवपाल सिंह

तुर्की में नीरज और रोहित यादव अभ्यास कर रहे हैं. उनके साथ जर्मनी के बायोमैकेनिक क्लाउस बाटरेनेएट्ज और फिजियो इशान मारवाला हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका में शिवपाल के साथ अन्नू रानी, विपिन कसाना और अर्शदीप सिंह के अलावा कोच यूवे होन हैं.

होन और बाटरेनेएइट्ज दोनों जर्मनी के हैं और एएफआई ने साई से इन दोनों के सुरक्षित यहां पहुंचने की अपील की है क्योंकि भारतीय सरकार ने इस समय विदेशी लोगों को वीजा देने पर रोक लगा रखी है.

गौरतलब है कि नीरज और शिवपाल दोनों ने ही टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

नीरज चोपड़ा

हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कोरोनावायरस के कारण सभी राष्ट्रीय कैंप को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. हालांकि ये आदेश उन एथलीटों पर मान्य नहीं होगा जो टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- COVID-19 : SAI ने राष्ट्रीय कैंप को स्थगित किया, रिजिजू ने किया ऐसा TWEET

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर कहा,"ये केवल अस्थायी है. ये हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एहतियातन उठाया गया कदम है. मैं अपने सभी युवा एथलीटों से अपील करता हूं कि दुखी ना हो. हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद जल्द ही अकेडमी की शुरुआत करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details