दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डबल अवॉर्ड मिलने से गदगद हैं नीरज चोपड़ा, कही दिल छू लेने वाली बात - पद्मश्री अवॉर्ड

टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड जीतकर भारत का सीना चौड़ा करने वाले नीरज चोपड़ा के लिए यह गणतंत्र दिवस कुछ खास है. उन्‍हें एक नहीं, बल्कि दो शीर्ष पुरुस्‍कार से नवाजा गया है.

Padma Shri Awards 2022
Neeraj Chopra

By

Published : Jan 26, 2022, 11:57 AM IST

हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. इस स्टार जैवलिन थ्रोअर को पहले परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से सम्मानित करने की घोषणा की गई. फिर भारत सरकार की ओर से नीरज को पद्म श्री देने का भी एलान किया गया.

बता दें, नीरज चोपड़ा ने इस दोहरी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'सभी को नमस्कार, काफी खुशी हुई है. पद्मश्री अवॉर्ड और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जाने की खबर सुन के मुझे बेहद खुशी हुई. आप सभी के सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए बहुत धन्यवाद.

नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. नीरज चोपड़ा ने इन दिनों अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने इस घोषणा के बाद अपने फैन्स के लिए एक वीडियो शेयर किया. नीरज ने सभी को सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा और साथ ही बोले कि वह आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे और देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे.

परम विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा हरियाणा के नीरज को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री देने की भी घोषणा की गई है. पद्मश्री पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में हरियाणा के सुमित अंतिल, ओडिशा के प्रमोद भगत, जम्मू-कश्मीर के फैसल अली डार, केरल के शंकर नारायण मेनन चुंडायिल, उत्तराखंड की भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया, राजस्थान की अवनी लेखारा और गोवा के ब्रह्मानंद संखवलकर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:इस बात को लेकर बड़ी उलझन में हैं सानिया, क्या बदलेगा निर्णय?

यह भी पढ़ें:युजवेंद्र और कुलदीप के संयोजन को वापस लाने का समय : हरभजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details