हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. इस स्टार जैवलिन थ्रोअर को पहले परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) से सम्मानित करने की घोषणा की गई. फिर भारत सरकार की ओर से नीरज को पद्म श्री देने का भी एलान किया गया.
बता दें, नीरज चोपड़ा ने इस दोहरी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'सभी को नमस्कार, काफी खुशी हुई है. पद्मश्री अवॉर्ड और परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किए जाने की खबर सुन के मुझे बेहद खुशी हुई. आप सभी के सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए बहुत धन्यवाद.
नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. नीरज चोपड़ा ने इन दिनों अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने इस घोषणा के बाद अपने फैन्स के लिए एक वीडियो शेयर किया. नीरज ने सभी को सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा और साथ ही बोले कि वह आगे भी कड़ी मेहनत करते रहेंगे और देश के लिए बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखेंगे.