दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज और विकास ने विजेंदर को दी चुनौती

पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत और विकास कृष्ण ने ओलम्पिक पदक विजेता विजेंदर सिंह को चुनौती दी है.

Vijender singh

By

Published : Jul 20, 2019, 7:18 PM IST

नई दिल्ली : विजेंदर ने हाल ही में न्यू जर्सी में अमेरिका के माइकल स्नाइडर को मात दी थी और पेशेवर मुक्केबाजी में अपना लगातार 11वां मुकाबला जीता था. जीतने के बाद भारत लौटे विजेंदर ने कहा था कि पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज आमिर खान बच्चों से लड़ रहे हैं.

विजेंदर ने कहा था, "मैं तो तैयार हूं आप उनसे बात कीजिए. वह इस समय बच्चों के साथ मुकाबला कर रहे हैं. आपने देखा हो तो उसने अभी किसी जूनियर मुक्केबाज को हराया है. नीरज गोयत से उसका मैच होना था, लेकिन नीरज को चोट लग गई थी. नीरज हमसे जूनियर हैं. इसके बाद उसने किसी आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज के खिलाफ मुकाबला खेला था और उसे हराया था. मैंने पहले भी कहा था और अब भी बोल रहा हूं कि मैं तो तैयार हूं. आप मुझे बस यह बता दीजिए की वो कब तैयार हैं."

इस बयान में नीरज को विजेंदर द्वारा अपने को बच्चा और जूनियर कहना रास नहीं आया और इस मुक्केबाज ने विजेंदर को ट्विटर पर चुनौती दे डाली.

नीरज ने लिखा, "विजेंदर आप मुझे बच्चा कह रहे हैं. मैं इकलौता भारतीय मुक्केबाज हूं जिसने विश्व विजेता को उसी के घर में मात दी. आप भी जानते हैं, वे मुक्केबाज चीन के कानसु हैं. मैं चाहता हूं कि आप विकास से और मैं आमिर से आने वाले नवंबर में मुकाबला करें. क्या आप तैयार हैं."

नीरज गोयत का टवीट

PKL 2019 : यू मुम्बा और तेलुगु टाइटन्स के बीच होगा इस सीजन का पहला मैच

विकास ने नीरज का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, "विजेंदर, नीरज और आमिर खान एक ही भारवर्ग के हैं. उन्हें मुकाबला करने देते हैं और हम दोनों इसी नवंबर में अंडर कार्ड मुकाबला करते हैं. आइए एक दूसरे से रिंग में मिलते हैं."

विकास कृष्ण का री टवीट

नीरज ने साथ ही आमिर को भी चुनौती दी है. उनका पहला आमिर से मुकाबला होना था लेकिन वह चोटिल हो गए थे और इसी कारण आमिर के खिलाफ रिंग में नहीं उतर पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details