दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NBA : पेसर्स ने दूसरे प्री-सीजन मैच में भी किंग्स को दी शिकस्त - एलिजे जॉन्सन

इंडियाना पेसर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को खेले गए एनबीए के दूसरे प्री-सीजन मैच में सैक्रेमेंटो किंग्स को करारी शिकस्त दी. पेसर्स ने शुक्रवार को हुए पहले मैच में भी जीत दर्ज की थी.

Indiana Pacers

By

Published : Oct 6, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:40 PM IST

मुंबई : प्रशंसकों से खचाखच भरे एनएससीआई डोम में पेसर्स ने सैक्रेमेंटो किंग्स को 130-106 के बड़े अंतर से हराया. पेसर्स ने भारत में पहली बार खेले गए रोमांचक एनबीए प्री-सीजन मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. ओवरटाइम तक गए पहले प्री-सीजन मैच मैच में पेसर्स ने सैक्रेमेंटो किंग्स को 132-131 से मात दी थी.

देखिए वीडियो

पेसर्स की जीत में बड़ा योगदान दिया

पेसर्स के लए सबसे अधिक अंक एलिजे जॉन्सन (17) ने हासिल किए, जबकि किंग्स की ओर से बडी हील्ड ने भी 17 अंक अर्जित किए. जॉन्सन के अलावा, एंथोनी हॉलिडे ने 16 और जकार सैमशन ने 15 अंक हासिल करते हुए पेसर्स की जीत में बड़ा योगदान दिया.



पहला अंक पेसर्स के नाम

मैच का पहला अंक पेसर्स ने हासिल किया. फॉरवर्ड टीजे वॉरेन ने अपनी टीम का खाता खोला और पेसर्स को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, पेसर्स अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाई और पहला टाइम आउट लेने तक 8-9 से पीछे रही.



हाफ टाइम में पेसर्स की टीम आगे



किंग्स ने टाइम आउट के बाद भी अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया और बोग्डन बोग्डानोविक के पांच अंकों की बदौलत पहले क्वार्टर की समाप्ति तक 30-25 की बढ़त बना ली. दूसरे क्वार्टर में पेसर्स ने वापसी की और स्कोर को 33-33 से बराबर पर ला दिया. इसके बाद, पेसर्स की टीम बढ़त बनाने में भी कामयाब रही. हाफ टाइम समाप्त होने में सात मिनट बाकी थे और पेसर्स की टीम 46-37 से आगे थी.



मार्विन बैग्ले ने 15 अंक अर्जित किए



हाफ टाइम पर भी पेसर्स आगे रही. टीम के लिए पहले हाफ में सबसे अधिक स्कोर फारवर्ड सैमशन (12) ने किया, किंग्स की ओर से फारवर्ड मार्विन बैग्ले ने 15 अंक अर्जित किए. पेसर्स ने अपने बेहतरीन लय को तीसरे क्वार्टर में भी जारी रखा. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी किंग्स की टीम लगातार पिछड़ती चली गई. पेसर्स ने क्वार्टर खत्म होने तक अपनी बढ़त को 96-79 कर लिया.

NBA से फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा मिलेगा : प्रधानमंत्री



पेसर्स को स्कोर करने से नहीं रोक पाई


किंग्स को अंतिम क्वार्टर में एक बड़े अंतर को कम करना था. टीम ने अच्छी शुरूआत, लेकिन पेसर्स को स्कोर करने से नहीं रोक पाई. टाइम आउट लेने तक पेसर्स की बढ़त 106-87 हो गई थी. अंतिम क्षणों में किंग्स ने कोशिश की, लेकिन वापसी नहीं कर पाई और पेसर्स ने 106-87 के स्कोर से लगातार दूसरी बार किंग्स को शिकस्त दे दी.

Last Updated : Oct 6, 2019, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details