दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बजरंग पूनिया और रविंद्र जडेजा नहीं शामिल होंगे खेल पुरुस्कार समारोह में

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार वितरण समारोह में बजरंग पूनिया और रविंद्र जडेजा शामिल नहीं हो पाएंगे. साथ ही शूटर अंजुम मोद्गिल भी इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगी.

National Sports Day

By

Published : Aug 29, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: गुरूवार शाम राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन चुने गए सभी खिलाड़ियों को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे. ऐसी खबर है कि इस समारोह में बजरंग पूनिया और रविंद्र जडेजा शामिल नहीं हो पाएंगे. पहलवान पूनिया रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं. जडेजा भी वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

बजंरग को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. ये अवार्ड खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है. वहीं रविन्द्र जडेजा को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजरंग ने खेल मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया है. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप से वापस आने के बाद खेलमंत्री किरन रिजिजू के हाथों ये सम्मान लेंगे.

बजरंग पूनिया

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दुनिया की नंबर दो शूटर अंजुम मोद्गिल भी इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगी. वे आईएसएसएफ के चौथे और आखिरी वर्ल्ड कप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अंजुम को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है.

इसके साथ ही 400 मीटर दौड़ के विशेषज्ञ धावक मोहम्मद अनस भी दिल्ली नहीं आ पाएंगे. वे लखनऊ में 59वें नैशनल इंटर-स्टेट सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं.

धावक मोहम्मद अनस

सूत्रों के मुताबिक, बजरंग फिलहाल रूस में जॉर्जिया के कोच शाको बेंतिनिदिस के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनके लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए मेडल जीतना पहली प्राथमिकता है. उन्हें लगता है कि चूंकि वे पुरस्कार के लिए चुने जा चुके हैं इसलिए वे इंतजार कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details