नई दिल्ली: गुरूवार शाम राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन चुने गए सभी खिलाड़ियों को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे. ऐसी खबर है कि इस समारोह में बजरंग पूनिया और रविंद्र जडेजा शामिल नहीं हो पाएंगे. पहलवान पूनिया रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं. जडेजा भी वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.
बजंरग को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. ये अवार्ड खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है. वहीं रविन्द्र जडेजा को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बजरंग ने खेल मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया है. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप से वापस आने के बाद खेलमंत्री किरन रिजिजू के हाथों ये सम्मान लेंगे.