दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

National Games 2022: श्रीहरि नटराज ने तैराकी में छठा गोल्ड मेडल जीता - Natraj wins 6th gold medal

श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रीय खेलों 2022 (National Games 2022) में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तैराकी स्पर्धा में छठे गोल्ड मेडल से अपना अभियान खत्म किया.

National Games 2022  राष्ट्रीय खेल 2022  Srihari Natraj  श्रीहरि नटराजॉ  Natraj wins 6th gold medal  नटराज ने जीता छठा स्वर्ण पदक
National Games 2022

By

Published : Oct 9, 2022, 1:56 PM IST

राजकोट:ओलंपियन श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraja) ने शनिवार को सरदार पटेल तरणताल परिसर में पुरूषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय खेलों 2022 (National Games 2022) में तैराकी स्पर्धा में छठे गोल्ड मेडल से अपना अभियान खत्म किया. नटराज ने 50.41 सेकेंड से समय गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.

कर्नाटक के तैराक के सीनियर साथी साजन प्रकाश (केरल) ने पांच गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज पदक जीता. शनिवार को नटराज 100 मीटर फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे जबकि साजन सातवां स्थान ही हासिल कर सके. नटराज ने फ्रीस्टाइल स्प्रिंट में दो गोल्ड, बैकस्ट्रोक में दो गोल्ड के अलावा कर्नाटक की रिले टीम को दो गोल्ड मेडल दिलाए.

एसपी लिखित ने 100 मीटर स्पर्धा जीतकर पुरूषों की बैकस्ट्रोक की तीन स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया जिससे सेना के गोल्ड मेडल की संख्या 44 हो गई जिससे उसने दूसरे स्थान पर चल रही हरियाणा (30 गोल्ड) से अंतर बढ़ा लिया. महाराष्ट्र (28 गोल्ड) ने हरियाणा को चुनौती देना जारी रखा जिसके उससे केवल दो गोल्ड कम हैं.

यह भी पढ़ें:सफलता के लिए प्रक्रिया और रूटीन का पालन करना जरूरी है : सूर्यकुमार यादव

कर्नाटक 23 गोल्ड मेडल से चौथे स्थान पर पहुंच गया हे जिसमें 19 पदक तरणताल स्पर्धाओं से मिले हैं. तमिलनाडु पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है. गुजरात पुरूषों की ‘सॉफ्ट टेनिस’ में मध्य प्रदेश पर 2-0 की जीत से मेजबान राज्य ने दिन का समापन 11 गोल्ड मेडल से किया.

गांधीनगर में दिल्ली के मोहित सहरावत ने कंधे की चोट के बावजूद पुरूषों की 81 किग्रा जूडो स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. मोहित का दाहिना कंधा अपनी जगह से हिल गया था लेकिन उन्होंने और चोट से बचने के बजाय मुकाबला खेलने का फैसला किया. फिर उन्होंने दोनों सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला जीत लिया.

साइकिलिंग में कर्नाटक के नवीन जॉन ने पुरुष व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव किया जबकि मणिपुर की टोंगब्राम मनोरमा देवी ने बुखार और सिरदर्द के बावजूद महिलाओं की 85 किमी रोड रेस में पहला स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें:दीपक चाहर की जगह इस आलराउंडर को भारतीय एकदिवसीय टीम में मिली जगह

वाटरपोलो स्पर्धा में सेना ने पुरूष और महाराष्ट्र ने महिला वर्ग की स्पर्धाओं के गोल्ड मेडल जीते. सेना ने केरल को 10-8 से जबकि महाराष्ट्र ने केरल को 5-3 से पराजित किया. तमिलनाडु की एस वैष्णवी ने 134.22 अंक से महिलाओं की कलात्मक योगासन स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता.

हॉकी में पुरुष वर्ग में कर्नाटक ने मेजबान गुजरात को 11-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें उसका सामना हरियाणा से होगा जिसने तमिलनाडु पर 3-0 से जीत हासिल की. उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल पर रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 5-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना महाराष्ट्र से होगा जिसने अंतिम क्वार्टरफाइनल में झारखंड को पराजित किया.

मुक्केबाजी में चार घरेलू मुक्केबाजों ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. असिफाली असगार्ली सैयद (57 किग्रा), मीनाक्षी भानुशाली (57 किग्रा), परमजीत कौर (66 किग्रा) और रूचिता राजपूत (75 किग्रा) ने अपने मुकाबले जीते.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details