नई दिल्लीः22वां फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) कतर (Qatar) में 11 दिन से जारी है. पूरी दुनिया के लोग इस खेल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. बेहद चुस्ती और फुर्ती के इस खेल में घोड़े जैसी ताकत और फुर्ती की जरुरत होती है. खिलाड़ी अपनी दमदार ठोंकरो से फुटबॉल को एक-दूसरे के गोल पोस्ट में करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगाते हैं. खिलाड़ियों की ठोंकरों को झेलनी वाली ये फुटबॉल लगभग सभी देशों में जरुरत के हिसाब से बनती हैं.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फीफा विश्व कप में इस्तेमाल होने वाली अधिकतर फुटबॉल पाकिस्तान (Pakistan) में बनती हैं. महिलाएं इनकी सिलाई करती हैं, जिसके बदले उन्हें कम मजदूरी मिलती है. वहीं, विश्व कप में 1,331 करोड़ की ईनाम राशि विजेता से लेकर 32वें स्थान पर रहने वाली टीमों को वितरित की जाएगी. रिपोर्टस के अनुसार फीफा के लिए फुटबॉल पाकिस्तान के पूर्वोत्तर में कश्मीरी सीमा से सटे शहर सियालकोट में बनाई जाती हैं.
एक दिन तैयार होती हैं तीन फुटबॉल, 480 रुपये मिलती है मजदूरी