नई दिल्ली : मियामी ओपन 2023 के पहले दौर में कैमिला जियोर्गी ने काइया कानेपी को हरा दिया है. कैमिला ने 3 घंटे 32 मिनट में कानेपी को मात देकर डब्ल्यूटीए सीजन के सबसे लंबे मैच की बराबरी कर ली है. पिछले महीने ऑस्टिन में एरिका एंड्रीवा ने इतने ही समय में हैरियट डार्ट को हराया था. जियोर्गी के पास इस मैच को छोटा करने के कई मौके थे. उन्होंने मैच के तीसरे सेट में 5-0 की बढ़त बनाई और 5-3, 5-4 दोनों में एक मैच प्वाइंट हासिल किया था. लेकिन कानेपी ने मंगलवार 21 मार्च को तीसरे गेम में 5-5 से बराबरी करने के लिए लगातार पांच गेम जीतकर गेम में वापसी की थी.
मियामी ओपन के तीसरे सेट के टाईब्रेक में कैमिला जियोर्गी ने फोरहैंड विनर दागकर पहला मिनी ब्रेक 4-2 से अपने नाम कर लिया था. जियोर्गी उसके बाद आगे बढ़ती गई और अपने चौथे मैच प्वाइंट पर एक और फोरहैंड दाग कर उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, काइया कानेपी ने हार में 19 ऐस मारे जबकि जियोर्गी के पास 11 ऐस थे. जियोर्गी अब दूसरे दौर में तीन बार की मियामी ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी. उन्होंने अपने पहले दो मैच जीते थे, लेकिन अजारेंका ने 2019 टोरंटो में अपनी तीसरी और सबसे हाल की जीत हासिल की है.